Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है और एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर बोलने से पहले सोचती नहीं है। अब कंगना रनौत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें अभिनेत्री को किसी मिस्ट्री मैन (Mystery Man) संग सपोर्ट किया गया है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर सैलून से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कंगना रनौत को मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट करने से फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गई है।
कंगना दिखी विदेशी बाबू के साथ
दरअसल बीते दिन ही कंगना को उनके इस विदेशी मिस्ट्री मैन के साथ मुंबई के एक सैलून से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया जिसकी एक फोटो भी सामने आई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ब्लू कलर फ्लोरल प्रिंटेड मेक्सी गाउन पहने कंगना काफी खूबसूरत दिख रही हैं। काला चश्मा ग्लोइंग स्किन और क्यूट स्माइल ने कंगना की ब्यूटी में इजाफा किया है। वहीं उनके विदेशी बाबू ऑल ब्लैक लुक में दिखे।
हालांकि इस तस्वीर के सामने आते ही जिस पर हर किसी की निगाहें ठहर गई वो था सलून से कंगना का अपने मिस्ट्री मैन के साथ हाथ पकड़ कर बाहर निकलना। अब कंगना के साथ उनका यह मिस्ट्री मैन कौन है यह तो क्लियर नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शंस
लोगों का मानना है कि कंगना की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की एंट्री हो गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कमेंट बाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस तस्वीर को देखकर यूजर्स एक से बढ़कर एक एक रिएक्शंस दे रहे हैं। किसी का कहना है कि कंगना ने फाइनली ऋतिक रोशन का हमशक्ल ढूंढ लिया है तो कोई कंगना के लिए खुशी जता रहा है। वहीं एक ने तो इस मिस्ट्री मैन को जीजा जी ही बता दिया है। एक और फैन ने खुशी जताते हुए लिखा कि वे एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं। एक शख्स ने पूछा कि उनका बॉयफ्रेंड कौन है क्या यह वही है जो कंगना के सारे नखरे उठाएगा और उन्हें खुश रखेगा सो हैप्पी फॉर यू।
कंगना की जिंदगी में पहले भी आ चुका है इंग्लिश बॉयफ्रेंड
आपको बता दें कि इससे पहले भी कंगना की जिंदगी में एक इंग्लिश बॉयफ्रेंड ने दस्तक दी थी। यह तो सभी जानते हैं कि कंगना रनौत प्यार में कई बार असफल हुई हैं। आदित्य पंचोली, अजय देवगन और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के साथ शॉर्ट टर्म लव स्टोरीज जमा चुकी कंगना ने विदेशी डॉक्टर को भी दिल दिया था। कंगना ने सिमी ग्रेवाल के शो में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड ब्रिटिश डॉक्टर निकोलस लाफ्ट के बारे में खुलासा किया था हालांकि कंगना इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कंटिन्यू करने में नाकाम रही थी और उनका प्यार मंजिल तक पहुंचने से पहले ही अधूरा रह गया था।
कंगना रनौत ने कि शादी कि बात
पिछले साल न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कंगना ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि हर चीज का एक समय होता है और अगर वह समय मेरी जिंदगी में आना है तो आएगा मैं शादी करना चाहती हूं और अपना परिवार बसाना चाहती हूं लेकिन सही समय पर ऐसा होगा।