Honor X50 GT 5G Launch: Honor ने हाल ही में चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Honor X50 GT लॉन्च किया है। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन की खास विशेषता इसका 108MP कैमरा है। इसके अलावा फोन में 5,800mAh कि एक बड़ी बैटरी दी गई है। Honor X50 GT में 6.78 इंच कि बड़ी डिस्प्ले दी गई है और यह फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। आइए इस फोन के बारें में डीटेल मे जानते है और अंत मे इसकी कीमत भी बताएंगे।
Honor X50 GT कि कीमत
Honor X50 GT कई वेरिएंट में उपलब्ध है, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 25,600 रुपये) से शुरू होती है। 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,399 युआन (लगभग 27,900 रुपये) है, जबकि 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 30,200 रुपये) है और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 33,700 रुपये) है।
Honor X50 GT कि स्पेसिफिकैशन
Honor X50 GT मे 6.78 इंच कि AMOLED डिस्प्ले लगी हुई है जो 1220 x 2652 Resolution के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 120 Hz का सपोर्ट दिया गया है और पंच होल डिजाइन में देख्न एको मिलता है। परफॉरमेंस कि बात करें तो इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट दी गई है जो 4 nm फैब्रिकैशन पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – SSC JE Result 2023: जूनियर इंजीनियर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट एसएससी ने किया जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
कैमरा कि बात करें तो इसमे 108 MP प्राइमेरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमेरा दिया गया है। वही फ्रन्ट में 8 MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। Honor X50 GT में 5800 mAh कि बैटरी दी गई है जो 35W कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोनए अधिकतम 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
कानेक्टिविटी के लिहाज से Honor X50 GT समर्टफोन में कोई कमी नहीं है। ये समर्टफोनए 4G, 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 6, जीपीएस, और यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फोन को तेजी से अनलोक करता है। बता दें कि Honor X50 GT एंड्रॉइड 13 पर आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर चलता है।
जल्द होगा भारत में लॉन्च Honor X50 GT
Honor X50 GT को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, वहीं इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि यह जल्द ही यह समर्टफोन भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा। बता दें कि ऑनर ने हाल ही में ऑनर 90 5G को भारत में लॉन्च करने के साथ ही भारतीय बाजार में वापीसी करी थी। अब देखना यह है कि Honor X50 GT भारत में किस कीमत पर लॉन्च होता है और भारतीय बाजार में कैसा रेसपोन्स मिलता है।