Lakshadweep vs Maldives: एक गलती की सजा कितनी बड़ी हो सकती है इसका जीता जागता उदाहरण बन गया है मालदीव। आलम यह है कि घूमने वालों ने अब लक्षद्वीप में ही ऑप्शन ढूँढने शुरू कर दिए हैं और ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी खोज 3400 फीदी तक बढ़ गई है। बता दें कि हर साल लाखों भारतीय मालदीव घूमने जाते थे ऐसे में मालदीव ने खुद कहा है कि उसके 44,000 परिवारों पर अब संकट आ गया है।
मालदीव घूमने का खर्चा हुआ आधा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल गाना की राजधानी हैदराबाद से मालदीव का 3 दिन का पैकेज जो पहले 70 हजार रुपए तक का रहता था वह अब गिरकर 45 हजार रुपए पर आ गया है। बता दें कि ट्रैवल एजेंट इससे भी कम में मालदीव घुमाने का ऑफर दे रहे हैं। मेक माय ट्रिप की वेबसाइट के अनुसार मालदीव में तीन दिन और चार रातों का पैकेज जो पहले 2 लाख 29 हजार 772 रुपए का था, अब वह गिरकर 1 लाख 31 हजार 509 रुपए पर आ चुका है। इससे दोनों तरफ के फ्लाइट्स का खर्चा भी शामिल है। इतने ही समय का एक और पैकेज जो पहले 2 लाख 3 हजार रुपए का था वह अब गिरकर 1 लाख 16 हजार 258 रुपए तक आ चुका है।
लक्षद्वीप वर्सेस मालदीव
भारतीयों पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद मालदीव ने अपनी गलती सुधारने की भले ही लाख कोशिश की हो लेकिन मामला हाथ से पूरी तरह निकलते हुए दिख रहा है। लक्षद्वीप वर्सेस मालदीव की इस लड़ाई में कोई मुकाबला ही नहीं दिख रहा है। हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्च भी अब आधा कर दिया है लेकिन फिर भी भारतीय अब मुंह उठाकर मालदीव की तरफ देखने को तैयार नहीं है।
पर्यटक ढूंढ रहें है लक्षद्वीप में ऑप्शंस
बता दें कि घूमने वालों ने अब लक्षद्वीप में ही ऑप्शंस तलाशने शुरू कर दिए हैं। इस पूरे विवाद से पहले अब तक मालदीव भारतीयों के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में एक था और हर साल लाखों भारतीय यहां घूमने जाते थे। हालांकि भारत और भारतीयों की नाराजगी की वजह से उनका पर्यटक उद्योग पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।