दोस्तों 2024 आ चुका है और मुझे लगता है इंडिया में सबसे ज्यादा लोगों के पास अगर किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो वो Netflix है और नेटफलिक्स पर 2024 में क्या क्या आने वाला है वो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है। आज के आर्टिकल में नेटफलिक्स पर आने वाली 2024 में 10 बेहतरीन सीरीज और मूवी (Top 10 Amazing Netflix Series & Movies Coming in 2024) के बारें मे बताने जा रहें है जिनके नेक्स्ट सीजन का या फाइनल सीजन का वेट हम काफी समय से कर रहे थे। यहाँ पर मे आपको बता दूँ कि में इस लिस्ट में सारे सीरीज या मूवी कि बात नहीं करने वाला, मे सिर्फ उन सीरीज और मूवी कि बात करूंगा जो नेटफलिक्स पर सबसे ज्यादा पोपुलर है और इसमे स्क्विड गेम का सीज़न 2 भी शामिल है।
थ्री बॉडी प्रॉब्लम (3 Body Problem)
सबसे पहली सीरीज है थ्री बॉडी प्रॉब्लम, जिसमें हमें ऐसे इंसानों की कहानी देखने को मिलती है जो पहली बार एलियन सिविलाइजेशन का सामना करने वाले हैं, लेकिन जैसा हम अब तक फिल्मों में देखते आए हैं वैसा ही सुनते आए हैं एलियन आएंगे क्या वे हाथ मिलाएंगे या हमला करेंगे? इतना ही नहीं, हमें एक भयानक चीज़ का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इस सीरीज़ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कई वैज्ञानिक जो बहुत बुद्धिमान हैं, एक-एक करके मर रहे हैं, उनको कौन मार रहा है हो सकता है इसके पीछे एलियंस कहां हाथ हो।
इसके साथ ही इसके ट्रेलर के अंदर हमें टाइम ट्रैवल जैसा कुछ देखने को मिल रहा है क्योंकि इसमें अलग-अलग राजवंशों और अलग-अलग समय काल को दिखाया गया है, इसलिए मैं इस सीरीज के लिए बहुत एक्साइटेड हो गया हूं क्योंकि इसके ट्रेलर के अंदर कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं जिसके जरिए शायद हमें इसके अंदर मैट्रिक्स जैसा कुछ देखने को मिल सकता है क्योंकि मैट्रिक्स मूवी के अंदर आपको पता होगा कि क्या कांसेप्ट है और अगर नहीं पता तो में आपको बता देता ही कि इसमे एक नकली दुनिया है और इस दुनिया को कोई और कंट्रोल कर रहा है हम सिर्फ एक वर्चुअल रियलिटी के अंदर रह रहे हैं तो ऐसा कुछ मुझे लग रहा है तो इसका ट्रेलर देखने के बाद मुझे लग रहा है कि शायद हमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले। पूरी कहानी क्या है ये तो सीरीज में पता चलेगा लेकिन इसका ट्रेलर देखने के बाद मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हो गया हूं। यह सीरीज 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।
अवतार द लास्ट एयरबेंडर (Avatar the Last Airbender)
अगली सीरीज जो कि मोस्ट एंटीसिपेटेड है वह अवतार द लास्ट एयरबेंडर है। इस सीरीज के अंदर हमें कुछ अंपायर्स की कहानी देखने को मिलेगी जो धरती के ऊपर मौजूद हैं और इसमें फायर एम्पायर सबसे शक्तिशाली है क्योंकि उनके पास आग की शक्ति है लेकिन एक लड़का है जो इस फायर एम्पायर से दुनिया को बचा सकता है क्योंकि फायर एम्पायर लोगों पर बहुत ज्यादा अत्याचार कर रहा है और सत्ता के नशे में अंधा हो गया है और यह लड़का जो अवतार है जिसके पास कुछ कमाल की सुपर पावर्स हैं। अब यह लड़का दुनिया को कैसे बचाता है ये आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगी। यह सीरीज 22 फरवरी को हिंदी भाषा में नेटफलिक्स पर रिलीज हो रही है।
रेबल मून पार्ट 2 (Rebel Moon: Part 2)
तीसरी फिल्म का नाम रिबेल मून पार्ट 2 है जिन लोगों ने पार्ट 1 देखा है उन्हे पता होगा कि पहली फिल्म में केवल बेस तैयार किया गया था, हमें कहानी के बारे में बताया गया था कि आगे कौन सा युद्ध होने वाला है और उस फिल्म के अंत में इन लोगों ने जो किया उसके बाद हम जानते हैं कि दूसरी फिल्म और तीसरी फिल्म में कुछ बहुत भयानक युद्ध होने वाले हैं। तो अब उन युद्धों को देखने के लिए मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइट हूं। यह फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है।
स्क्विड गेम सीज़न 2 (Squid Game Season 2)
इस लिस्ट में अगली सीरीज का नाम स्क्विड गेम सीजन 2 है। इसका सीजन 1 कितना शानदार था ये आपको बताने की जरूरत नहीं है। इससे पहले आई खबरों में बताया गया था कि स्क्विड गेम सीजन 2 साल 2025 के अंत तक आ सकता है या फिर यह हमें 2026 की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। लेकिन इस सीरीज का क्रेज इतना है कि हमे ये सीरीज 2024 में ही देखने को मिलने वाली है। सूत्रों की मानें तो इस सीरीज की शूटिंग जुलाई 2023 में शुरू की गई थी और शूटिंग कुल 10 महीने तक चलने वाली थी, इसलिए इस हिसाब से इसकी शूटिंग मई 2024 तक पूरी तरह से पूरी हो जाएगी, जिसके बाद ये सीरीज पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी और 2024 के अंत तक रिलीज कर दी जाएगी और इसकी पुष्टि खुद नेटफ्लिक्स ने की है और एक छोटी सी क्लिप भी जारी की है।
द अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4 (The Umbrella Academy Season 4)
इस लिस्ट का अगली सीरीज का नाम द अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4 है। जी हाँ दोस्तों बहुत जल्द इसका फाइनल सीजन आने वाला है। जिस तरह से इसका सीजन 3 का एंड हुआ था वो आपको बताने कि जरूरत नहीं है। हर कोई बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गया था जानने के लिए कि आगे क्या होगा और यह भी जनने के लिए कि आखिर ये ओल्ड मैं कौन है और आया कहा से? इसके अलावा सब बच्चों के पिता के बारे में हर कोई जानना चाहता है और वो हमें पता लगेगा इसके नेक्स्ट सीजन के अंदर और वो फाइनल सीजन स्टोरी को वहीं से खत्म कर दिया जाएगा। नेटफलिक्स ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि इसका सीजन 4 हमे 2024 में देखने को मिलेगी। हालांकि ये 2024 के किस महीने में रिलीज होगी इसके बारें में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसके पहले के 3 सीजन नेटफलिक्स पर हिन्दी भाषा मीन उपलब्ध है आप चाहे तो उनको भी देख सकते है।
द नाइट एजेंट सीजन 2 (The Night Agent Season 2)
इस लिस्ट कि पांचवीं सीरीज का नाम द नाइट एजेंट है। जिन लोगों ने इसका सीज़न वन देखा है उन्हें पता होगा कि यह प्राइम वीडियो के जैक रयान के समान है। मैंने ये सीरीज देखी थी और ये सीरीज मुझे बहुत पसंद आई थी. यह सीरीज हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है और इसका सीजन 2 इसी साल रिलीज होने वाला है। जब इस सीरीज की शूटिंग शुरू हुई तो बीच में हड़ताल हो गई जिसके कारण शूटिंग में काफी देरी का सामना करना पड़ा. लेकिन अब इसकी शूटिंग फिर से पटरी पर आ गई है और यह सीरीज हमें 2024 में ही देखने को मिलेगी। हालांकि, इस सीरीज की रिलीज की तारीख अभी तक पक्की नहीं हुई है।
कोबरा काई सीजन 6 (Cobra Kai Season 6)
अगर हम अगली सीरीज की बात करें तो इसका नाम कोबरा काई सीजन 6 है और यह इसका आखिरी सीजन होने वाला है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और जानकारी यह भी आ रही है कि इसके अंदर हमें जो पहले कराटे किड फिल्म थी उसके कुछ कलाकार भी नजर आ सकते हैं। अब इसमें कितनी सच्चाई है या झूठ ये तो सीरीज रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बाकी ये सीरीज हमें इस साल दिसंबर तक देखने को मिलेगी क्योंकि खबरें आ रही हैं कि इसकी शूटिंग अभी भी चल रही है। इसकी शूटिंग पूरी नहीं हुई है, इसे जुलाई में पूरा किया जाएगा, उसके बाद यह सीरीज पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी और दिसंबर में हमें यह सीरीज देखने को मिलेगी।
बेवर्ली हिल्स कॉप एलेक्स एफ (Beverly Hills Cop Alex F)
अगली फिल्म बेवर्ली हिल्स कॉप एलेक्स एफ, जो बेवर्ली हिल्स कॉप का चौथा भाग है, वे लोग काफी एक्साइटेड होंगे जिन्होंने इसकी पिछली फिल्में देखी हैं। मैं भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं और इसके ट्रेलर या टीजर को देखने के बाद पता चलता है कि यह फिल्म 3 जुलाई को हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एमिली इन पेरिस सीज़न 4 (Emily In Paris Season 4)
अगली सीरीज कि बात करें तो इसका नाम है एमिली इन पेरिस सीज़न 4 जो सीरीज हमें इस साल के एंड तक दिसंबर में नेटफलिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल सकती है। इस सीरीज के पहले के 3 सीजन नेटफलिक्स पर हिन्दी से मौजूद है आप चाहे तो उन्हे देख सकते है।
यह भी पढ़ें – Top 10 Best Dark Fantasy Movies 2024: ये 10 फिल्में आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी