Toxic Title Teaser: सुपरस्टार यश के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आख़िरकार आज करोड़ों फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद हर कोई उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
ऐसे में आज बड़ी खबर सामने आई है की यश ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है और इस फिल्म का नाम ‘टॉक्सिक’ (Toxic) है। निर्माताओं ने एक टाइटल टीज़र भी जारी किया है जिसे देखने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बता दिया है की फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: APPSC Group 2 Recruitment 2023: यहाँ हो रही है APPSC ग्रुप 2 के 897 पदों पर भर्ती, चेक करें डिटेल्स
यश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ‘टॉक्सिक’ का टीज़र
यश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप उनके दमदार लुक की एक झलक देख सकते हैं, जिसमें वह कूल काउबॉय आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि उनके हाथ में आधे जले हुए कार्ड्स और एक बड़ी बंदूक है। आपको बता दें की यह सब Toxic के टीज़र का हिस्सा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कब होगी रिलीज Toxic
यश की आने वाली अप्कमींग फिल्म “टॉक्सिक” 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है, जो “लायर्स डायस” और “मूथॉन” जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम केवीएन प्रोडक्शन हाउस कर रही है है।
क्या Toxic में यश के साथ नजर आएगी साईं पल्लवी?
इस फिल्म में और कौन कौन से कलाकार मुख्य भूमिका निभाने वाले है इसके बारें में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार यश के साथ साईं पल्लवी मुख्य भूमिका मे हो सकती है।
Yash की आखिरी फिल्म ने की थी शानदार कमाई
अभिनेता यश ने 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में दर्शकों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें की इस फिल्म का बजट महज 100 करोड़ रुपये था इसके बावजूद ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। ‘केजीएफ 2’ ने भारत में 859 करोड़ और दुनिया भर में कुल 1215 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Sreesanth-Gambhir Fight: विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी से भिड़े गौतम गंभीर, VIDEO हुआ वायरल