Simple Dot One Launched: भारत में इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर का बाजार बहुत तेजी से फैल रहा है। टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी भी अलग अलग बजट में इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर लॉन्च कर है। Ather 450s, और Ola s1 air जैसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च के बाद, सिंपल एनर्जी ने अब अपना बजट मॉडल, Simple Dot One ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जितना आकर्षक है उतना ही किफायती भी है। चलिए इस ई-स्कूटर के फीचर्स, परफॉरमेंस, रेंज, डिजाइन और कीमत के साथ साथ इसकी बुकिंग के बारें में जानते है।
Simple Dot One Electric Scooter Color Options
सिंपल एनर्जी का Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर चार सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन कलर के साथ आता है। सिंगल-टोन की बात करें तो इसमे ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लैक शामिल है। वही दो डुअल-टोन कलर में ब्रेज़ेन एक्स और लाइट एक्स शामिल है।
Simple Dot One Range and Performance
लेकिन सिंपल डॉट वन सिर्फ दिखावे के बारे में नहीं है। इसके चिकने बाहरी हिस्से के नीचे एक पावरफुल 3.7 kWh बैटरी पैक है, जो कंपनी के अनुसार, एक बार फुल चार्ज करने पर 151 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर 8.5 किलोवाट (11.4bhp) के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो 72Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
Simple Dot One Scooter Specification
सिंपल डॉट वन आपको चार राइड मोड्स देखने को मिलता है इको, राइड, डैश और सोनिक। यह चारों चार राइड मोड्स हर सवार की जरूरत और पसंद को पूरा करता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमे कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसमें 90/90 सेक्शन के ट्यूबलेस टायर लगे हुए है जो 12-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आते है। यह ई-स्कूटर 164.5 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है और इसका वजन 126 किलोग्राम है। स्टोरेज की बात करें तो इसमे 35-लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज दी गई जो आपकी खरीदारी, या रोज की आवश्यक वस्तु जैसे हेलमेट रखने के लिए बिल्कुल सही है।
Simple Dot One Price and Pre Booking
यदि आप इस नए ई-स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे सिंपल एनर्जी की आधिकारिक वेबसाईट simpleenergy.in पर जा कर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। आपको बता दें की यह स्कूटर 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत पर लॉन्च हुआ हैं। हालांकि यह कीमत उन लोगों के लिए एक विशेष ऑफर है, जिन्होंने बेंगलुरु में सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग की थी। कंपनी के मुताबिक जनवरी में इसकी नई कीमत का खुलासा किया जाएगा जो सभी ग्राहकों के लिए होगी।
यह भी पढ़ें: शाहरुख की ‘डंकी’ को सेंसर बोर्ड से मिल यू/ए सर्टिफिकेट, जानें मूवी का रनटाइम
Simple Dot One Touchscreen Display Features
सिंपल डॉट वन की खास बात यह है की इसमे 7 इंच की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है, जो आमतौर पर इस बजट में या फिर एथर 450एस और ओला एस1 एयर जैसे स्कूटर मे देखने को नहीं मिलती है। यह इंस्ट्रूमेंट मोबाइल कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप अपने फोन के नोटिफिकेशन और कॉल को अपने स्कूटर मे देख सकते है।