Sri Lanka vs Afghanistan: क्या आपने कभी सुना है कि कोई टीम 10 रन के अंदर ऑलआउट हो गई हो? नहीं ना, लेकिन ऐसा ही हुआ अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में जहां अफगानिस्तान की टीम महज 10 रन पर ऑलआउट हो गई स्कोर बोर्ड देखेंगे तो लगेगा कि यह स्कोर बोर्ड नहीं है, यह किसी का टेलीफोन नंबर है, कोई नौ रन, कोई चार रन, कोई तीन रन, कोई एक रन, तो किसी का खाता भी नहीं खुला और इसी के साथ सही मायने में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को उसी के घर में धूल चटाई और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार अफगानिस्तान की यह टीम 10 रन पर कैसे ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका ने कि पहले बल्लेबाजी
दरअसल, Sri Lanka और Afghanistan के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया जिसे श्रीलंका ने जीत लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। Charith Asalanka ने सबसे ज्यादा 97 रन की पारी खेली जबकि Sadeera Samarawickrama ने 52 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम ने कुल 308 रन बना दिए।
#Australia #INDvsAUSfinal#SLvAFG2024 #SLvAFG #Srilanka#Hasranga
Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd ODI
🚨MATCH RESULT🚨
Srilanka:-3️⃣0️⃣8️⃣/6️⃣(50 overs)
Afghanistan:-1️⃣5️⃣3️⃣(33.5 overs)
Srilanka Won the Match By1️⃣5️⃣5️⃣ Runs And Lead the Series By 2-0 pic.twitter.com/BSwtWasl9U
— Crickskills (@priyansh1604) February 11, 2024
अफगानिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन
अब बात करें अफगानिस्तान टीम कि तो 308 रनों का लक्ष्य बड़ा था लेकिन पहले वनडे में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और उमर ज़ई ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी, इसलिए माना जा रहा था कि वे एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी करेंगे और सीरीज में रोमांच लाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रहमानुल्लाह गुरबाज जब 8 रन पर थे तो वह आउट हो गए, जिसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने साझेदारी की लेकिन जब 143 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा तो विकेटों की झड़ी लग गई।
ऐसे हुई Afghanistan टीम 10 रनों पर ऑल आउट
दरअसल अफगानिस्तान टीम के 143 रनों तक दो विकेट गिरे थे और 143 के बाद तीन विकेट, उसके बाद 146 पर 4, 148 पर 5, 152 पर 6, 152 पर 7, फिर 153 पर 8, 153 पर 9 और 153 पर 10 यानी 10 रन के अंदर अफगानिस्तान कि टीम ऑल आउट हो गई। आपको फिर बता दें कि 143 रन पर सिर्फ दो विकेट गिरे थे लेकिन 10 रन के अंदर आठ विकेट गिरने से पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा बने मैन ऑफ द मैच
आपको बता दें कि श्रीलंका के लिए वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और हसरंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले वनडे में उपलब्धि हासिल करने वाली अफगानिस्तान ने एक तरफा मैच खेलने की कोशिश की लेकिन दूसरे मैच में श्रीलंका ने पलटवार करते हुए 155 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
श्रीलंका के कब्जे में है सीरीज
बता दें कि श्रीलंका ने अफगानिस्तान की पूरी टीम के आठ विकेट महज 10 रन के अंदर आउट करके दो मैच जीत लिए हैं और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। लेकिन यह सीरीज अफगानिस्तान के लिए यादगार रहेगी। पहले मैच में नबी और उमर ज़ई ने शतक लगाए थे और मैच को करीब ले गए थे और दूसरे मैच में देखें तो अफगानी बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि बाकी मैचों में अफगानिस्तान की टीम क्या कमाल करती है।