Pak Vs Nz T20 Series: पाकिस्तान ने अपनी हार का सिलसिला ख़त्म करते हुए न्यूज़ीलैंड की धरती पर टी-20 सीरीज़ में अपनी पहली और एकमात्र जीत हासिल कर ली है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान पहले ही 4-0 से पिछड़ रहा था और उसे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे थे। पाकिस्तान टीम में फूट भी खुलकर सामने आ गई थी। इन तमाम विवादों के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने वापसी करते हुए आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी जीत हासिल कर ली है।
खास बात ये है कि इस बार इस मैच में पाकिस्तान के वो तुरुप के इक्के चले जिनकी वजह से पाकिस्तान को हमेशा खतरनाक माना जाता रहा है। तो कैसा रहा पांचवें टी20 मैच का हाल? पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह आखिरी टी20 मैच क्यों और कैसे जीता, यह जानने के लिए हमारी रिपोर्ट पूरी पढ़ें।
Pakistan secured a win in the final T20I of a five-match series against New Zealand in Christchurch, preventing a whitewash with a 4-1 result. Despite facing heavy defeats in the initial four games, the Green Shirts managed a comeback.#match #cricket #t20 #PakvsNz pic.twitter.com/LHcpKH5Y1G
— Cricket Now (@RealCricketNow) January 21, 2024
Pak Vs Nz T20 Series: चार मैच हार कर पंचवा पांचवां मैच जीती पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले ही चार मैच हार चुकी पाकिस्तान ने आखिरकार पांचवां मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया है। हालाँकि न्यूज़ीलैंड 4-1 से सीरीज़ जीतने में कामयाब रही, लेकिन सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 42 रनों से जीत हासिल करी है। क्राइस्ट में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच लो स्कोरिंग मैच था जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आखिरकार शानदार गेंदबाजी की और उम्मीद के मुताबिक न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी।
With a 4⃣-1⃣ series triumph, New Zealand🇳🇿 dominates, while Captain Shaheen Shah Afridi clinches his inaugural win for Pakistan🇵🇰, ending an 8⃣-match losing streak since the World Cup. 🏆.#PAKvsNZ #GoGreens #T20I #T20Series #Cricket #TenSportsHD pic.twitter.com/oIr7d6U9s5
— TenSports Pakistan (@TenPakistan) January 21, 2024
Pak Vs Nz T20 Series: पाकिस्तान ने कि शानदार बोलिंग
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 134 रन लगाए थे। हालांकि लक्ष्य आसान था लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाज़ी ने न्यूज़ीलैंड को केवल 92 रनों पर ही ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही सहज नहीं दिखी। न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं कप्तान शाहिदा अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने भी 2-2 विकेट लिए।
Pak Vs Nz T20 Series: पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट लिए
आपको बता दें कि इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 134 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए जहां विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली, तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए टीम साउदी, मैट हेनरी, ईट सैडी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें – IMD Weather Update: ठंड से कंपकंपाया देश, कई राज्यों में बढ़ने वाली है ठंड
शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर उठ रहे सवाल
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी की कप्तानी में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम कोई टी-20 सीरीज खेल रही थी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जहां शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं शाहीन की कप्तानी को लेकर टीम के खिलाड़ियों के बीच अनबन की भी खबरें आ रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अब इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।