Indigo and Mumbai Airport: अक्सर आपने फ्लाइट्स को रनवे पर उतरते या उड़ान भरते देखा होगा लेकिन पिछले दो दिनों से रनवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि क्या ये पिकनिक स्पॉट है? तो कोई पूछ रहा है कि क्या यहां पार्क का नजारा है, लेकिन पीछे खड़ा इंडिगो का विमान साफ बता रहा है कि यहां कोई पार्क या पिकनिक स्पॉट नहीं है, यह रनवे है। बात सिर्फ रनवे पर खाने या बैठने की नहीं है, यह सैकड़ों लोगों की जिंदगी में लापरवाही का मामला है और अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।
बता दें कि ये कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट और इंडिगो पर की गई है। DGCA यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने मुंबई एयरपोर्ट पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसकी वजह वही वायरल वीडियो है जिसमे इंडिगो के कुछ यात्री रनवे पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं और फ्लाइट भी कुछ मीटर की दूरी पर खड़ी है।
डीजीसीए ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगाया जुर्माना
दरअसल कोरा ज्यादा होने के चलते फ्लाइट को डिले कर दिया गया जिसके बाद यात्री रनवे पर जमीन पर बैठकर ही खाना खाने लगे। इस घटना पर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते डीजीसीए ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा इसी घटना के चलते BCAS ने एयरपोर्ट पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
IndiGo slapped with Rs 1.20 crore fine, Mumbai airport hit with Rs 90 lakh penalty over passenger tarmac incident pic.twitter.com/4YQZxBL1G2
— The Times Of India (@timesofindia) January 18, 2024
IdiGo पर लगा 1 करोड़ 20 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना
बता दें कि कुल मिलाकर, IndiGo पर 1 करोड़ 20 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। डीजीसीए ने इडिगो और मुंबई एयरपोर्ट के अलावा स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर भी 30-30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है जिसकी वजह प्रबंधन की लापरवाही थी। दरअसल, इन उड़ानों में CAT3 प्रशिक्षित पायलट मौजूद नहीं थे जो लो विजिबिलिटी में भी विमान उड़ा सकते हैं।
इंडिगो ने दिया नोटिस का जवाब
इस घटना के बाद इंडिगो को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिस पर इंडिगो का जवाब भी आया, उन्होंने कहा कि हमें 14 जनवरी 2024 को गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6e 2195 में हुई घटना के बारे में पता चला। लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था। हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं और इस घटना की जांच भी कर रहे हैं। भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए हम जरूरी कदम उठाएंगे।’
यह भी पढ़ें – Iran Strike on Pakistan: एस जयशंकर कि ईरान दौरा खत्म होते ही पाकिस्तान पर हुआ एयर स्ट्राइक, जाने क्या है पूरा मामला
एयरलाइन की कई वीडियो हो रही है वायरल
रनवे वीडियो और उस पर की गई कार्रवाई के अलावा एयरलाइन की ओर से कई अन्य तरह के वीडियो भी सामने आए हैं। बता दें कि 14 जनवरी को इंडिगो का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में पैसेंजर फ्लाइट के डिले होने के कारण को-पायलट के साथ मारपीट करता दिखा।
इससे पहले 16 जनवरी को स्पाइस जेट में भी ऐसी ही घटना वायरल हुई थी, जिसमें यात्री फ्लाइट के टॉयलेट में फंस गया था, यानी लॉक हो गया था और लॉक में कोई खराबी थी जिसके चलते यात्री अंदर ही फंसा रह गया। लैंडिंग के बाद यात्री को बाहर निकाला गया। लेकिन हद तो तब हो गई जब क्रू मेंबर ने टॉयलेट के बाहर यात्री को एक लेटर थमाया जिसमें लिखा था, सर, हमने दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश की। हालांकि हम नहीं खोल सके, घबराएं नहीं, हम कुछ मिनटों में उतर रहे हैं, इसलिए कृपया डिब्बे का ढक्कन खोलें और उस पर बैठें और अपने आप को सुरक्षित रखें, जैसे ही मुख्य दरवाजा खुलेगा, इंजीनियर आएंगे। फ्लाइट में लगातार ऐसी लापरवाही और घटनाएं होने के बाद लोगों में गुस्सा है जो सोशल मीडिया पर दिख रहा है।