Mukesh Ambani family on Ram temple Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) संपन्न हो चुकी है जिसमे देशभर से लोग हिस्सा लेने आये थे। इस प्राण प्रतिष्ठा में आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शामिल हुए। बता दें कि कार्यक्रम में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, उनके साथ पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और आकाश के साथ- साथ उनकी बहू श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी पहुंची थीं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संपन्न होने के बाद कई मशहूर हस्तियों के बयान सामने आए है जिनमे अंबानी परिवार भी शामिल है। चलिए जानते है कि अंबानी परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा और नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने प्राण प्रतिष्ठा के बारें में क्या कहा?
राहुल कमल से बातचीत करते हुए मुकेश अंबानी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या चलिए आपको बताते है। उन्होंने कहा, वेरी वेरी प्रिविलेज टू विटनेस द न्यू एज ऑफ इंडिया। मतलब,भारत के नवयुग का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। उसके बाद नीता अंबानी ने कहा, इट्स ट्रूली ओवर वेल्मिनिक एंड आईम सो ग्लैड आईम हेयर इन पर्सन टू एक्सपीरियंस दिस एण्ड आइम सो प्राउड ऑफ आवर इंडियन कल्चर एंड ट्रडिशन वट इटस वट इंडियास द भारत। मतलब, यह वास्तव में आश्चर्यजनक है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका अनुभव करने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां हूं और मुझे अपनी भारतीय संस्कृति और परंपरा पर बहुत गर्व है, यही भारत का भारत है।
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामजन्मभूमि ट्रस्ट को अंबानी परिवार ने 2 करोड़ 51 लाख रुपए का दान दिया#ramlala #AyodhaRamMandir #RamLallaVirajman #RamMandir #MukeshAmbani #NitaAmbani pic.twitter.com/WbhD6k4A8U
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 22, 2024
अनंत अंबानी ने कहा राम जी के दर्शन पाकर धन्य हुए
अनंत अंबानी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मेरे लिए तो य जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिवस था और राम भगवान के दर्शन पाए और इतना ऐतिहासिक समय पर हम यहाँ आए तो बहुत अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा, ऐसा लग रहा है कि एक बहुत बड़ा कार्य पूर्व हुआ और हम बहुत खुश है कि हम यहां आ पाए और राम जी के दर्शन पाकर बहुत धन्य हुए।
राधिका मर्चेंट ने कहा जय श्री राम
राधिका मर्चेंट ने कहा कि, हमको ऐसा लग रहा है कि जो भी हमारे जीवन में अगर हमने कोई भी पुण्य किया है तो उसके वजह से हमको इधर आने की अपॉर्चुनिटी मिली और उसकी वजह से हम राम भगवान की बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहते हैं जय श्री राम।
आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और श्लोका मेहता ने इस पल को बताया इतिहासिक और भव्य
आकाश अंबानी कहते है कि, बहुत ही अच्छा है इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा आज का ईवेंट। इसके बाद श्लोका मेहता कहती है कि आज का सर दिन बहुत ही दिव्य था। तो वही ईशा अंबानी ने कहा, आइम जस्ट इन आर टू बी पार्ट ऑफ दिस हिस्टोरिक डे एंड सो ओवर जॉयड टू बी इटेड द बी हियर द प्राइम मिनिस्टर। मतलब, मैं बस इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने आई हूं और प्रधानमंत्री द्वारा खाना खाकर बहुत खुश हूं।
PM Modi lights up #RamJyoti at his official residence on the occasion of Pran Pratishtha of #RamMandir in #Ayodhya. #AyodhaRamMandir #AyodhyaSriRamTemple pic.twitter.com/TGpuvienbL
— cliQ India (@cliQIndiaMedia) January 22, 2024
84 सेकंड तक चली प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य विधि
अंबानी परिवार के अलावा सुनील भारती मित्तल कुमार मंगलम बिरला भी परिवार के संग पहुंचे थे। इससे पहले मंगल ध्वनि के बीच रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ था। दोपहर 12:29 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य विधि शुरू हुई थी जो 84 सेकंड तक चली पीएम ने भगवान राम की प्रतिमा के आंख से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजा की। इस दौरान गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा की अपना संबोधन खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने महंत नृत्य गोपाल दास का आशीर्वाद लिया और उसके बाद वह भगवान शिव की आराधना के लिए कुबेर किले की तरफ प्रस्थान कर गए।