INDIA VS ENGLAND TEST MATCH: भारत और इंग्लैंड के बीच में पहला टेस्ट मैच जारी है और पहले सेशन में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर वार किया। Bazball जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा थी वह पहले टेस्ट के पहले सेशन में शुरुआती आधे घंटे में तो देखने को मिला लेकिन उसके बाद इंग्लैंड खुश हो गया क्योंकि जब तेज गेंदबाज थे तो इंग्लैंड के ओपनर्स ने तेजी से रन बनाए, लेकिन स्पिनर्स आते ही हथियार डाल दिए और इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई। आपको बता दें कि पहला सेशन खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने एक अच्छी पकड़ बना ली है।
IND vs ENG: इंग्लैंड का पहला सेशन खत्म
दरअसल इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रोले ने 20 रन बनाए जबकि बन डकेट ने 35 रनों की पारी खेली। ओली पॉप एक रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जॉनी बेस्टो जब क्रीज पर आए तो उन्होंने तेजी से रन बनाए और बैक टू बैक दो-तीन बाउंड्री लगा दी। बैक टू बैक बाउंड्री लगने के बाद एक बार फिर से प्रेशर जो था वह टीम इंडिया पर आ गया था। बता दें कि पहले विकेट के लिए जैक रोले और बेन डकेट ने 55 रनों की पार्टनरशिप की थी। लेकिन उसके बाद 58 रन पर दूसरा विकेट गिरा और 60 रन पर तीसरा विकेट गिरा। कुल मिलकर जब तीन विकेट गिर गए तो इंग्लैंड 60 रन बना चुका था और तब इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर आ गई थी लेकिन जो रूट और जॉनी बेस्टो ने तेजी से कुछ रन बटोरे और पहले सेशन एक सम्मानजनक स्कोर बना लिया।
IND vs ENG: England end the first session at 108/3 at lunch in Hyderabad (Day 01, Lunch)
Current score 128/5#TeamIndia #England #IndiavsEngland #INDvsENG #Cricket pic.twitter.com/kNNPsZaQCO
— News crowd (@Newscrowd2024) January 25, 2024
India vs England: अश्विन-जडेजा ने कि शानदार गेंदबाजी
अश्विन और जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करी है। बता दें कि अश्विन ने सबसे पहले 55 रन की पार्टनरशिप तोड़ी जो जैक ट्रॉल और बनकट के बीच बनी थी। अश्विन ने चौथी बार बनकट को आउट किया और ओली पॉप को रविंद्र जडेजा ने आउट किया जबकि क्रॉली को अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। एक वक्त लग रहा था कि बहुत जल्द आर अश्विन और जडेजा पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जॉनी बेस्टर और जो रूट ने तेजी से रन बनाना शुरू किए, जो रूट जहां सिंगल पे ज्यादा फोकस कर रहे थे तो जॉनी बेस्टो बाउंड्री खोज रहे थे।
India vs England: Ashwin-Jadeja Make History, Shatter Kumble-Harbhajan's All-Time Record#INDvsENGhttps://t.co/07tmu137lx pic.twitter.com/JlZ4rjjNAz
— CricketNDTV (@CricketNDTV) January 25, 2024
यह भी पढ़ें – Winter School Holiday: UP समेत इन राज्यों में बढ़ीं छुटि्टयां, अब इस तारीख तक स्कूल रहेंगे बंद?
IND vs ENG: कौन किस पर होगा हावी
हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज थोड़े से महंगे साबित हुए लेकिन स्पिनर्स ने आकर टीम इंडिया को पहले सेशन में वापसी कराई जो Bazball क्रिकेट का क्रेज कह सकते हैं वो पहले सेशन के सिर्फ आधे घंटे में दिखा उसके बाद Bazball क्रिकेट जो थी इंग्लैंड की वो पूरी तरीके से फेल हो गई। ऐसा कह सकते हैं कि स्पिनर्स के आगे Bazball क्रिकेट जो है वो बैकफुट पर दिख रहा है। अब देखते हैं कि दूसरे और तीसरे सेशन में कौन किस पर हावी रहता है लेकिन यह कह सकते हैं कि शुरुआती आधे घंटा इंग्लैंड हावी रहा लेकिन उसके बाद फिर टीम इंडिया ने पलटवार किया और बाद में सेशन खत्म होते होते इंग्लैंड जो है वापस मैच में बनाती हुई दिख रही है।