Bobby Deol Birthday: अगर हम अब तक के सबसे बेहतरीन कमबैक की बात करें तो जाहिर सी बात है कि उसमें बॉबी देओल का नाम सबसे पहले आएगा। अब ये बताने की जरूरत नहीं है कि क्यों, क्या आपको एनिमल याद नहीं है? एनिमल से जबरदस्त वापसी करके बॉबी देओल ने साबित कर दिया है कि अगर उनके फैंस उन्हें लॉर्ड कहते हैं तो इसके पीछे एक बड़ी वजह है। तो आज लॉर्ड बॉबी देओल का जन्मदिन है और इस मौके पर आइए जानते हैं बॉबी देओल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
बॉबी ने 90 के दशक में लंबे बालों का ट्रेंड किया था शुरू
आपको बता दें कि बॉबी हिंदी सिनेमा के वो एक्टर हैं जिन्होंने 90 के दशक में फैन्स के बीच लंबे बालों वाली हेयरस्टाइल का ट्रेंड शुरू किया था। बॉबी देओल ने साल 1995 में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म बरसात के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि बॉबी को पहला ब्रेक अपने पिता और सीनियर एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म से मिला था।बता दें कि यह फिल्म 1977 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म धर्मवीर थी। इस फिल्म में बॉबी ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभया था।
Bobby Deol (@thedeol) is celebrating his 55th birthday today, January 27. To make his day more special, his brother and actor @iamsunnydeol expressed his heartfelt wishes on Instagram.
Read more: https://t.co/GVo90cU81S#BobbyDeol #SunnyDeol #HappyBirthdayBobby #ITCard pic.twitter.com/3zUiubvELR
— IndiaToday (@IndiaToday) January 27, 2024
बॉबी देओल का पहला ब्रेक
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने इस रोल को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। एक्टर ने बताया कि जब वह 6 साल के थे तो उनके पिता धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि तुम मेरे बचपन का किरदार निभाओगे। इसके पीछे की वजह यह थी कि उनके पापा की फिटनेस काफी मजबूत थी खासकर उनके पैर बहुत सॉलिड थे, इसलिए वे एक ऐसे बच्चे की तलाश में थे जिसके पैर भारी हों ताकि लोगों को लगे कि वह बच्चा बड़ा होकर धर्मेंद्र बनेगा। अब क्योंकि बॉबी बचपन में काफी मोटे थे और उनके पिता के अनुसार, वह उनके बचपन की भूमिका के लिए बिल्कुल फिट बैठ रहें थे। बॉबी ने आगे बताया कि उनकी पोशाक एक रात में तैयार की गई और फिर उन्होंने बाल कलाकार के रूप में धर्मवीर की भूमिका निभाई और इस तरह उन्हे एक्टिंग का पहला ब्रेक मिला।
बॉबी बचपन से बनना चाहते थे हीरो
स्टार किड होने के कारण बचपन में ही तय हो गया था कि बॉबी देओल एक्टर बनेंगे। वह अपने पिता को देखकर बहुत प्रभावित हुए। ये बात बॉबी देओल ने इंटरव्यू के दौरान बताई थी। उन्होंने बताया कि जब मैं तीसरी कक्षा में था, मेरे शिक्षक ने अन्य बच्चों से पूछा कि तुम बड़े होकर क्या बनोगे, किसी ने कहा कि मैं डॉक्टर बनूंगा, किसी ने कहा कि मैं इंजीनियर बनूंगा, लेकिन जब मेरी बारी आई तो मैंने टीचर से साफ कह दिया कि मैं हीरो बनूंगा। पापा को देख कर मुझे बहुत अच्छा लगता था। जब हम फिल्म सेट पर जाते थे तो लोग उनसे जिस तरह मिलते थे और जो सम्मान उन्हें मिलता था वह मुझे बहुत पसंद आया।
बॉबी के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई फिल्म एनिमल
हम सभी जानते हैं कि लंबे समय के बाद बॉबी देओल ने निर्देशक संदीप रेड्डी वंका की फिल्म एनिमल के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालात ऐसे बने कि बॉबी की ये वापसी ऐतिहासिक बन गई। आपको बता दें कि फिल्म में बेशक उनका किरदार सीमित समय के लिए पर्दे पर नजर आया हो, लेकिन सही मायनों में फिल्म में विलेन अबरार हक के किरदार से बॉबी देओल ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। एनिमल बॉबी देओल और रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
Bobby Deol Kanguva: बर्थडे पर रिवील हुआ बॉबी देओल का खतरनाक उधिरन लुक, साउथ फिल्म 'कंगुआ' में आएंगे नजर#BobbyDeol #Kanguva #Birthday #Bollywood https://t.co/mV1qH5Daug
— News Nation (@NewsNationTV) January 27, 2024
बॉबी देओल के अप्कमींग प्रोजेक्ट्स
एनिमल की अपार सफलता के बाद बॉबी देओल के पास आने वाले प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है। गौरतलब है कि एक्टर के पास फिलहाल एक फिल्म और एक वेब सीरीज है। अगर फिल्मों की बात करें तो साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म एन.बी. के 109, अपने 2 के साथ-साथ सूर्या की कांगवा जैसी सभी फिल्मों में हमें बॉबी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि इन फिल्मों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर पहली वेब सीरीज स्टारडम में बॉबी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे और इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 8 में किया था।