Rajat Patidar Replaced Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट की अब टीम पूरी हो चुकी है क्योंकि विराट कोहली का रिप्लेसमेंट टीम इंडिया को मिल गया है। दरअसल अब विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार लेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने रजत पाटीदार को चुन लिया है। विराट की जगह रजत पाटीदार आएंगे चोट के बाद रजत पाटीदार ने दमदार वापसी की और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
India Vs England Test Match: रजत पाटीदार का प्रदर्शन
बता दे कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उहोने 111 रन भी बनाए तो 151 रन की भी पारी इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेले। रजत के साथ चेतेश्वर पुजारा सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरण दावेदार थे लेकिन शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए रजत को यहां पे चुना गया है क्योंकि विराट कोहली नहीं है नंबर चार के लिए बीसीसीआई ने रजत का नाम पक्का कर लिया है।
🚨 Rajat Patidar has been called up to India's Test squad as a replacement for Virat Kohli
More details 👉 https://t.co/nAz53IAPtg #INDvENG pic.twitter.com/wfWJkKKgat
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 24, 2024
विराट कोहली निजी कारणों से दो टेस्ट मैचों से बाहर
विराट कोहली निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है और पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। देखा जाए तो रजत पाटीदार को यहां पर चुन लिया गया है और और रजत पाटीदार जो है विराट कोहली की जगह रेड बॉल क्रिकेट के लिए उन्हें चुना गया है। इसी के साथ रजत पाटीदार का अगर फर्स्ट क्लास करियर देखें तो 55 मुकाबलों में 4000 रन बनाए हैं उनका 45 के ऊपर का औसत रहा है और बल्ले से 12 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी आई है। यानी कि कुल मिलाकर एक अच्छा रिप्लेसमेंट टीम इंडिया ने ढूंढ लिया है जो विराट कोहली की जगह नंबर चार पर ले सकता है।
India Vs England Test Match: टीम इंडिया के खिलाड़ी
अब वह खेलेंगे या नहीं यह अलग सवाल है लेकिन रजत पाटीदार रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए हैं। अब बात करते हैं टीम इंडिया की तो रजत पाटीदार के आने के बाद रोहित शर्मा कप्तान हैं, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सुरेश अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान और रजत पाटीदार इस टीम में खेलने वाले है।
केएल राहुल नहीं करेंगे विकेट कीपिंग
बता दें कि केएल राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेंगे विकेट कीपिंग के लिए केएस भरत और ध्रुव जूरेल होंगे क्योंकि कोच राहुल द्रविड ने साफ कर दिया है कि अब विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद रजत पाटीदार दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में होंगे। अब देखना होगा कि पाटीदार को नंबर चार पर मौका मिलता है या फिर प्लेइंग 11 में पाटीदार को शामिल ही नहीं किया जाता।