Reason for Fighter Movie Flop: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर बड़े बजट के साथ बनाई गई थी और इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद का नाम इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स में आता है और कई सालों के बाद उन्होंने ये फिल्म बनाई थी और इसमें ऋतिक और दीपिका की फ्रेश जोड़ी थी, बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। वहीं इस फिल्म को बनाने में बहुत बड़ी रकम खर्च की गई है, अब क्योंकि निर्माता को काफी पैसे का नुकसान हुआ है और इंडस्ट्री एक कठिन दौर से गुजर रही है, जहां अच्छी फिल्में बनाने के लिए इतना बजट नहीं है, वहीं जब कोई निर्देशक पैसे खर्च करता है तो हर इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद से यही सवाल पूछा जा रहा है कि फाइटर का कलेक्शन इतना कम क्यों था, फाइटर फिल्म फ्लॉप क्यों हुई?
अब सिद्धार्थ आनंद जो कि एक फिल्म मेकर हैं वो कभी भी अपनी फिल्म की मेकिंग में गलती नहीं निकालेंगे क्योंकि ये उनकी फिल्म है इसलिए उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने पर जो तुकबंदी की है वो बहुत ही अजीब है और और शायद उन्होंने फाइटर फिल्म को ऐसे ही तुकों के ऊपर बनाई है कि उनकी फिल्म भी लोगों को पसंद नहीं आ रही है।
#DeepikaPadukone & #HrithikRoshan's #Fighter Box office Verdict..
₹150-200 Cr Net #Disaster
₹200-250 Cr Net #Flop
₹250-300 Cr Net #Average
₹300+ Cr Net #HIT
Film Will Organically Struggle To Cross ₹180 Cr NBOC at max..
Heading towards Huge DISASTER pic.twitter.com/zHIaTqaURA
— Filmi Channel (@filmichannell) February 4, 2024
सिद्धार्थ आनंद का बयान
दरअसल सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि फिल्म फाइटर इसलिए फ्लॉप हुई क्योंकि 90% भारतीय लोग हवाई जहाज से यात्रा नहीं करते हैं। उनका कहना है कि क्योंकि भारतीय ज्यादा उड़ते नहीं हैं, यही कारण है कि यहां इंडिया में यह फिल्म नहीं चली है। अब सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ आनंद को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और कहा जा सकता है कि यह बयान देकर सिद्धार्थ आनंद ऐसे फंस गए हैं कि वह खुद मोय मोय बन गए हैं।
सिद्धार्थ आनंद का बयान पर जनता ने दिया जवाब
आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के बयान पर एक यूजर ने कहा कि अगर फाइटर इसलिए फेल हो गया क्योंकि 90% भारतीयों ने उड़ान नहीं भरी तो क्या मर्डर हिट हुआ क्योंकि 90% भारतीयों ने मर्डर किए और इसके बाद लोगों के मीम्स की बाढ़ आ गई। एक ने कहा कि 12वीं फेल इसलिए हिट हुई क्योंकि 90% भारतीय 12वीं में फेल हो गए, वहीं एक यूजर ने पूछा कि 100% भारतीयों ने एलियन नहीं देखा, इसके बावजूद कोई मिला हिट क्यों हुआ? एक यूजर ने ये भी पूछा कि ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार इसलिए हिट हुई क्योंकि 90% भारतीयों के हमशक्ल मरने के बाद कहीं न कहीं से वापस आ गए, वहीं एक यूजर ने ये भी कहा कि फिर तो दंगल इसलिए हिट हो गई क्योंकि हर भारतीय रेसलिंग करता है।
यह भी पढ़ें – Top 10 Best Dark Fantasy Movies 2024: ये 10 फिल्में आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी
सिद्धार्थ आनंद पर बन रहें है मीम्स
लोगों ने सिद्धार्थ आनंद से हर फिल्म का उदाहरण देकर जवाब मांगा और अब कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं इसके साथ ही लोग खूब मजाक भी बना रहे हैं तो जिन निर्देशकों पर लोग इतना भरोसा करते हैं कि वे बहुत संवेदनशील कहानी बताएंगे, वे समझदारी से फिल्म बनाएंगे। वह जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तो जनता भी काफी सक्रिय होती है और वहीं जवाब दे देती है।