IND Vs ENG Test Match: इंग्लैंड ए और इंडिया ए के बीच चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में सरफराज खान के 161 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 16 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि भारत ने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर शनिवार को अहमदाबाद में दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंग्लैंड की ए टीम पर पारी और 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की है और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त बना ली है।
IND Vs ENG: इंग्लैंड टीम को किया ढेर
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड लायंस को दूसरी पारी में 321 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड लायंस की टीम ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 304 रन के साथ की, लेकिन 5.2 ओवर में ही अर्शदीप सिंह और यश दयाल ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड टीम इंडिया को 321 रन पर ढेर कर दिया और भारत पारी और 16 रन से जीत गया।
Saurabh Kumar and Sarfaraz Khan help India A beat England Lions by an innings and 16 runs#INDvsENG #indiaa #EnglandLions #SarfarazKhanhttps://t.co/EjLWQkS3vc
— IndiaTVSports (@IndiaTVSports) January 27, 2024
IND Vs ENG: सरफराज खान बने मैन ऑफ द मैच
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को उनकी 161 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। आपको बता दें कि सरफराज और देवदत्त बटकल दोनों के शतकों की मदद से इंडिया ए ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 22वीं बार पारी में 5 विकेट लेकर भारत ए को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया और इसी के साथ आकाशदीप ने कुल 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें – iPhone and AirPods Scam Alert: अगर आप भी करते है यह गलती तो आपके iPhone और AirPods का बन सकता है क्लोन
IND Vs ENG: अभी एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच है बाकी
आपको बता दें कि सीरीज का पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसके बाद इस दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पूरी सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच और बाकी है। सरफराज ने जिस तरह से 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ शानदार शतक लगाया, उन्होंने 160 गेंदों पर 161 रन बनाए, उसी की बदौलत टीम इंडिया 489 रन बनाने में सफल रही। इस मैच में वह टॉप स्कोरर रहे और इसीलिए उनका चयन मैन ऑफ द मैच के रूप में किया गया है। अगर सरफराज इसी तरह घरेलू मैचों में इंडिया ए के लिए रन बनाते रहे तो जल्द ही उनका नाम भारत की टेस्ट नेशनल टीम में शामिल हो जाएगा। इस खबर पर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।