India Vs England Test Match Series: हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा के साथ हो गई बेईमानी। जी हाँ दोस्तों रविंद्र जडेजा नॉटआउट थे फिर भी उनको आउट दे दिया गया और रविंद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए। आपको बता दें कि जो रूट ने गेंद फेंकी थी जो जडेजा के पैड पर लगी जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपील भी की और अंपायर ने आउट दे दिया। लेकिन जब जडेजा ने डीआरएस मांगा तो उसमें साफ दिख रहा है कि बैट से बॉल लगी है आप नीचे दी गई येतस्वीरें देखिए इस तस्वीर में आपको साफसाफ पता लगेगा कि बैटन पैड हुआ है और स्निको मीटर में भी जो वेव्स होती है एज लगने की वो क्लियर दिख रही है।
India Vs England: रविंद्र जडेजा के साथ हुई बेईमानी
आपको बता दें कि जडेजा 87 रन पर थे जो रूट ने जो बॉल डाली थी जडेजा के लिए वो बॉल ओवर द विकेट थी। वह एंगल से बॉल करा रहे थे और बॉल जब पैड पर लगी तो तुरंत अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी, लेकिन जब डीआरएस मांगा गया तो उस डीआरएस में साफ-साफ दिख रहा है कि बॉल बैट पर भी लगी है लेकिन यहां पर जो टीवी अंपायर थे उन्होंने आउट दे दिया। बता दें कि दो-तीन बार इस रिव्यू को देखा गया था फ्रंट कैमरा से और उसके बाद साइड कैमरा से तो यह तस्वीर में दिखता है कि बॉल जो है वो बैट पर लगी है और फिर पैड पर लगी है। यह भी हो सकता है कि कनेक्शन दोनों का एक साथ हुआ हो, तो ऐसे में नियमों के अनुसार लेकिन बेनिफिट ऑफ डाउट दिया जा सकता है। हालांकि यहां पर टीवी अंपायर जो थे उन्होंने दो एंगल से देखने के बाद रविंद्र जडेजा को आउट करार दिया।
IND VS ENG: रविंद्र जडेजा को टीवी अंपायर मराइज रामस ने दिया आउट
आपको बताते चले कि टीवी अंपायर थे मराइज रामस जिन्होंने रविंद्र जडेजा को आउट दे दिया। लेकिन यहां पर जो तस्वीरें सामने आई उसमें साफ दिख रहा है कि रविंद्र जडेजा नॉट आउट थे और ऐसा इस मैच में पहले भी हो चुका है क्योंकि जब जो रूट के लिए डीआरएस लिया गया था तो लग रहा था कि बॉल बैट पर लगी है लेकिन नतीजा कुछ और निकला। यहां पर रविंद्र जडेजा जो थे वो अच्छा खासा खेल रहे थे और 87 रन तक चुके थे इसी के साथ माना जा रहा था कि रविंद्र जडेजा शतक बना लेंगे। लेकिन जो रूट की जो गेंद थी उस परे जब रविंद्र जडेजा ने डीआरएस लिया तो उसमें देखा गया कि रविंद्र जडेजा नॉट आउट थे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया तो एक तरीके से बेईमानी कह सकते हैं ।
3⃣ Batters. 3⃣ Vital knocks
Presenting the 80s trio from the first innings 👌👌#TeamIndia | #INDvENG | @imjadeja | @klrahul | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/E0f9BfrhtC
— BCCI (@BCCI) January 27, 2024
IND VS ENG: Ravindra Jadeja तीसरे बल्लेबाज है जो 80 तक पहुंचे थे
आपको बता दें कि टीम इंडिया के ये तीसरे बल्लेबाज है जो 80 तक पहुंचे और शतक नहीं बना पाए। भारत के लिए जैसवाल और केल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बता दें कि स्निकोमीटर की जब वेव आती है उसका मतलब ये होता है कि बैट से कहीं ना कहीं बॉल का संपर्क हुआ है कहीं ना कहीं कनेक्ट हुई है तभी स्निको मटर्स में वो वेव आती है। अगर आपका बैट नहीं लगा होता तो स्निकोमीटर में वो आपकी वेव नहीं आती। लेकिन यहां पे एज देखा गया कि बैट से तो कहीं कनेक्ट नहीं हुई है तो उसमें साफ-साफ अल्ट्रा एज में दिख रहा है कि हल्का सा बैट टेक कनेक्ट है लेकिन फिर भी अंपायर ने फैसला बेनिफिट ऑफ डाउट की जगह आउट में तब्दील कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि दोनों का संपर्क एक साथ हुआ है और उनको यह भी लगा कि शायद पैड पहले लगी है तो इसलिए रविंद्र जडेजा को आउट करार दे दिया। आपकी क्या राय है इस डिसीजन पर कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।