Plane Crashed in Afghanistan: पूरा देश इस समय रामलला के भव्य स्वागत में जुटा हुआ है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। लेकिन इसी बीच 21 जनवरी यानी रविवार की दोपहर एक ऐसी खबर सामने आती है, जिसने सभी को चौंका दिया। ये खबर ऐसी थी कि देशवासियों का उत्साह मातम में बदल सकता था। दरअसल, ये खबर एक विमान हादसे से जुड़ी थी। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे खबर आई कि मॉस्को जा रहा एक भारतीय यात्री विमान अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त यानी क्रैश हो गया है।
आपको बता दें कि ये खबर अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज के हवाले से आई थी। टोलो न्यूज की इस खबर को हल्के में नहीं लिया जा सकता था क्योंकि टोलो न्यूज ने ये खबर अफगान सरकार के एक मंत्री के हवाले से दी थी। यात्री विमान के क्रैश होने की खबर बड़ी थी और यह खबर टोलो न्यूज के हवाले से भारतीय मीडिया में भी चली, लेकिन जब भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने इस पर ट्वीट किया तो स्थिति शीशे की तरह साफ हो गई। चलिए जानते है कि पूरा मामला क्या था।
मोरक्को का था क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट
इस मामले पर ट्वीट करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने कहा कि अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान न तो भारत का अनुसूचित विमान (Scheduled Flight) था और न ही गैर-अनुसूचित चार्टर विमान (Non-Scheduled Charter Aircraft) था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आगे कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है, वह मोरक्को का छोटा विमान DF-10 है। यह एक एयर एम्बुलेंस है जो थाईलैंड से मॉस्को जा रही थी और ईंधन भरने के लिए भारत में बिहार के गया हवाई अड्डे पर रुकी थी।
DGCA official confirms this is not an Indian plane. A plane that crashed in the mountains of Topkhana alongside the districts of Kuran-Munjan and Zibak of Badakhshan province, was Moroccan registered DF 10 aircraft, as per senior Directorate General of Civil Aviation (DGCA)…
— ANI (@ANI) January 21, 2024
DF-10 मॉडल का छोटा विमान हुआ क्रैश
जानकारी के लिए बता दें कि हादसे का शिकार हुआ डीएफ-10 दो इंजन वाला एक छोटा विमान है जो छह यात्रियों और चालक दल यानी क्रू मेंबर्स के सदस्यों को ले जाने की क्षमता रखता है। इसे चार्टर्ड फ्लाइट या एयर एम्बुलेंस के रूप में संचालित किया जाता है। DF-10 मॉडल विमान कि रेंज बहुत ज्यादा नहीं है यानी एक बार में ईंधन भरवाने के बाद यह ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं कर सकती, इसीलिए थाईलैंड से आते वक्त इसने भारत में बिहार के गया एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाया था।
यह भी पढ़ें – सेंसर बोर्ड ने फिल्म फाइटर में करवाए चार कट्स, हटाया गया सेक्सुअल विजुअल और अश्लील शब्द
विमान में थे 6 यात्री सवार
समाचार एजेंसी रॉयटर्स और आरटी के मुताबिक ये विमान रूस का प्राइवेट जेट था जिसमे छह यात्री सवार थे। शनिवार शाम करीब सात बजे इसने भारत से ताशकंद के लिए उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के कारण यह रास्ता भटक गया, जिसके बाद यह अफगानिस्तान में बदख्शांन के जिबक और करण मंजन जिलों में क्रैश हो गया। इस दुर्घटना के बारे में अलग-अलग दावों के बीच, टोलो न्यूज ने बदख्शांन सूचना विभाग के प्रवक्ता जबल उल्लाह अमीरी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम को क्षेत्र में भेजा गया है। विमान और दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी जांच के बाद में ही मिलने की उम्मीद है।