ED Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गोवा जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लडिंग के मामले में चौथा समन (Summons) जारी कर दिया है और उनसे कहा गया है कि वह 18 जनवरी को ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश हो। इससे पहले ईडी (ED) उन्हें तीन बार समन जारी कर चुकी है। तीनों बार केजरीवाल यह कहते हुए पेश नहीं हुए कि समन अवैध है और राजनीति से प्रेरित है।
ईडी तीन बार भेज चुकी है अरविन्द केजरीवाल को समन
बता दें कि ईडी पहले ही अरविन्द केजरीवाल को तीन बार समन भेज चुकी है। ED द्वारा केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को, दूसरा समन 21 दिसंबर 2023 और 26 दिसंबर 203 को तीसरा Summons भेजा गया था। आपको बताते चले कि तीन बार समन (Summons) भेजने के बावजूद भी अरविन्द केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए है। अरविन्द ने नोटिस के बदले ईडी को हर बार पत्र लिखकर पूछा कि ईडी उनसे क्या पूछताछ करना चाहती है। ईडी मुख्यालय को उनके कई लिखित जवाब तो आए लेकिन वह खुद नहीं पहुंचे। ऐसे में सवाल यह कि ईडी आगे क्या कदम उठाएगी?
ईडी (ED) उठा सकती है कानूनी कदम
कानून के मुताबिक अगर तीसरे नोटिस के बाद भी कोई पेश नहीं होता तो ईडी कोर्ट जा सकती है। कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर सकती है और उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है या फिर सीधी पीएमएलए के तहत किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है। लेकिन यहां मामला एक मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ है इसलिए ईडी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती है। इस मामले में बात करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हर बार केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं क्योंकि वह सवालों का जवाब देने से डरते हैं।
सीबीआई और ईडी की चार्जशीट और रिमांड नोट
केजरीवाल से शराब घोटाले में सीबीआई पिछले साल 16 अप्रैल को 56 सवाल पूछ चुकी है। केजरीवाल का नाम कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में आया था जिसका जिक्र सीबीआई और ईडी की चार्जशीट और रिमांड नोट में भी है। आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और इस मामले के आरोपी विजय नायर ने अपने मोबाइल से फेस टाइम ऐप के जरिए शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से बात करवाई थी। इस मामले में तब केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर अपना बच्चा है उस पर विश्वास करें और सहयोग कर करें।
जीओएम रिपोर्ट
गवाह राघव मगु ने बताया कि उसके पिता ने शराब पॉलिसी को लेकर अरविंद केजरीवाल से बात की और केजरीवाल ने दिल्ली के शराब कारोबार में उनका स्वागत किया था। मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद ने बताया कि 7 दिसंबर 2022 को अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी शामिल थे। इस मीटिंग में उन्हें एक ड्राफ्ट जीओएम रिपोर्ट मिली इसी डॉक्यूमेंट के आधार पर उन्हें एक जीओएम रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था।
इस रिपोर्ट में शराब का थोक कारोबार निजी लोगों को देने की बात कही गई थी। यह डॉक्यूमेंट उन्होंने पहली बार देखा था क्योंकि जीओएम की किसी मीटिंग में इस प्रपोजल की चर्चा नहीं हुई थी। इसके साथ ही सी अरविंद ने बताया कि नई शराब पॉलिसी में प्रॉफिट मार्जिन 6% से बढ़ाकर 12% पर किया गया और इसकी जानकारी अरविन्द केजरिवल को दी गई थी।